समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 28सितंबर। बाबुधाम ट्रस्ट के कार्यकर्ताओं ने “श्राद्ध मतलब श्रद्धा” योजना के तहत लोगो को गीता कॉलोनी में भोजन कराया।बाबुधाम ट्रस्ट ने श्राद्ध पक्ष में गरीबो को मुफ्त भोजन कराने की “श्राद्ध मतलब श्रद्धा” योजना का आयोजन किया है जिसमे चरणबद्ध तरीके से लोगो तक मुफ्त भोजन पहुचाई जा रही है।इसी के तहत कल गीता कॉलोनी में लोगो को भोजन उपलब्ध कराने का काम किया गया।
आपको बता दें बाबू धाम ट्रस्ट ने सामाजिक सेवा के क्षेत्र में कई अविष्मार्निय काम किये है।उसी सिलसिले को आगे बढ़ाते हुए श्राद्ध पक्ष में इस योजना को लागू किया गया।इस बाबत मंजूबाला पाठक ने बताया कि मानव सेवा से बड़ा कोई धर्म नही है और बाबू धाम ट्रस्ट का ये स्पष्ट मानना है कि भोजन किसी भी ब्यक्ति की सबसे मौलिक जरूरत है।
आपको बता दें बाबू धाम ट्रस्ट ने इस नई योजना को पहली बार आकार दिया है।इसके पहले विटामिन k के इंजेक्शन्स बांटे गए थे।बच्चियों के लिए मुफ्त में सैनेटरी पैड्स का डिस्ट्रीब्यूशन भी किया गया था।इस मौके पर जब पत्रकारों ने श्रीमती पाठक से इस योजना के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि अब ये योजना हर साल चलेगी।बाबू धाम ट्रस्ट लोगो मे सांस्कृतिक क्रांति लाने का कार्य करेगी।जिससे बच्चों को भी समाज से जुड़ने का मौका मिलेगा।
ज्ञात हो कि बाबुधाम ट्रस्ट के संस्थापक दिग्गज समाजसेवी अजय प्रकाश पाठक हैं।वे भारत सरकार में नौकरशाह भी रहे है और अब लोगो के बीच उनकी मौलिक आवश्यकताओं को पूरा करने की कोशिश करते है।अजय प्रकाश पाठक बताते हैं कि योजनाओं के संचालन में पैसों की तंगी तो रहती ही है पर कार्यकर्ताओं के उत्साह और परिश्रम से हम सभी कठनाइयों को पार कर जाते है।
Comments are closed.