शराब की होम डिलीवरी के पहले दिन ही मिला 4 करोड़ 32 लाख का ऑर्डर, 1 लाख से अधिक लोगों ने रजिस्ट्रेशन किया

समग्र समाचार सेवा
रायपुर, 11मई। कोरोना काल में जहां एक तरफ लोगों को खाने जैसी चीजों की होम डिलीवरी की जा रही है वहीं अब छत्तीसगढ़ सरकार ने लॉकडाउन के दौरान शराब की होम डिलीवरी करने का फैसला किया है। हैरानी की बात ये है कि वैश्विक महामारी के दौरान लोगों में शराब की इतनी चाहत है कि आर्डर के पहले ही दिन इतने लोगों ने शराब ऑर्डर किया कि सर्वर डाउन हो गया।बता दें कि राज्य में 29 हजार से ज्यादा लोगों ने ऑर्डर किया है। आज होम डिलीवरी के लिए 4 करोड़ 32 लाख रुपए का ऑर्डर मिला है। वहीं, सीएसएमसीएल पोर्टल में आज 1 लाख से अधिक लोगों ने रजिस्ट्रेशन किया।

मिली जानकारी के अनुसार सीएसएमसीएल पोर्टल की तकनीकी समस्याओं को दूर कर लिया गया है और कल से शराब की होम डिलीवरी शुरू हो जाएगी। छत्तीसगढ़ सरकार की ओर से जारी आदेश के अनुसार सुबह 9 बजे से रात 8 बजे तक शराब की होम डिलीवरी होगी।

Comments are closed.