ओवैसी ने सरकार का जेड श्रेणी सुरक्षा घेरा नकारा, बोले-गोली मारने वालों पर लगे यूएपीए

समग्र समाचार सेवा

नई दिल्ली, 5 फरवरी। अखिल भारतीय मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के प्रमुख और हैदराबाद से लोकसभा सांसद असदुद्दीन ओवैसी पर गोली चलाए जाने की घटना पर सोमवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह सदन में वक्तव्य देंगे। उससे पहले शुक्रवार को ओवैसी ने सरकार की ओर से दी गई जेड कैटेगरी सुरक्षा स्वीकार करने से मना करते हुए खुद पर गोली चलाने वालों के खिलाफ गैरकानूनी गतिविधि रोकथाम कानून (यूएपीए) के तहत कार्रवाई की मांग की।

हापुड़ टोल प्लाजा पर हुआ ओवैसी पर हमला

बुधवार को उत्तर प्रदेश में रैली से दिल्ली लौटते हुए ओवैसी पर हमला हुआ था। हालांकि पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन ओवैसी की मांग है कि अपराधियों पर सख्त कानून लगने चाहिए। लोकसभा में प्रश्न उठाते हुए ओवैसी ने कहा कि देश में कट्टरता बढ़ रही है। सरकार को इसका इंतजाम करना चाहिए। वह जिंदा रहना चाहते हैं, बोलना चाहते हैं, लोगों के लिए काम करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से दी गई जेड कैटेगरी सुरक्षा उन्हें नहीं चाहिए। दोषियों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।

सरकार ने की ओवैसी की लंबी उम्र की कामना

सदन में मौजूद केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने ओवैसी की लंबी आयु की कामना करते हुए कहा कि दोषियों को पकड़ा गया है। कानून अपना काम करेगा। उन्होंने ही जानकारी दी कि सोमवार को गृहमंत्री इस मुद्दे पर वक्तव्य देंगे। माना जा रहा है कि तब तक पुलिस भी कुछ और जानकारी एकत्र कर लेगी।

दो आरोपियों को किया जा चुका गिरफ्तार

गौरतलब है कि ओवैसी के काफिले पर फायरिंग करने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के अनुसार, उन्होंने पूछताछ के दौरान कहा है कि वे ओवैसी की एक विशेष धर्म के खिलाफ टिप्पणी से आहत थे। ओवैसी ने कल रात अपनी सफेद एसयूवी पर दो गोली के निशान दिखाते हुए फोटो ट्वीट की थी। तीसरी गोली एक टायर में लगी थी। सांसद ने कहा कि उन्हें कोई नुकसान नहीं हुआ है और वे दूसरी कार में वहां से चले गए।

Comments are closed.