ओवैसी ने सीएम योगी को दिया चैलेंज- 2022 में नहीं बनने दूंगा यूपी का सीएम, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया एक्‍सेप्‍ट

समग्र समाचार सेवा
लखनऊ, 4जुलाई। उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए अभी से राजनीतिक गलिय़ारों में हलचल मची हुई है। इसके साथ ही सभी पार्टियां एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप करने में लगी है। इसी बीत एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने 2022 में योगी आदित्यनाथ को सीएम नहीं बनने देने की चुनौती दी थी है तो ओवैसी की इसी घोषणा पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी चैलेंज एक्सेप्ट कर लिया है।

योगी ने कहा है कि ओवैसी देश के बड़े नेता हैं, उन्होंने जो चैलेंज दिया है उसे बीजेपी का कार्यकर्ता स्वीकार करता है। योगी ने कहा कि यूपी के वोटर जाति और धर्म से ऊपर उठकर बीजेपी को वोट देंगे और बीजेपी प्रचंड बहुमत के साथ 2022 का विधानसभा चुनाव जीतेगी। ओवैसी को जवाब देते हुए योगी आदित्यनाथ ने दावा किया कि विधानसभा चुनाव में बीजेपी को 300 से ज्यादा सीटें मिलेंगी।
बता दें कि कुछ दिनों पहले असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि 2022 में योगी आदित्यनाथ को मुख्यमंत्री नहीं बनने देंगे। शुक्रवार को उनकी पार्टी के ट्विटर हैंडल से जारी एक वीडियो में ओवैसी ने कहा कि यदि हमारे इरादे मजबूत हुए तो उतर प्रदेश में भाजपा की सरकार नहीं बनने देंगे।
गौरतलब है कि इस बार यूपी विधानसभा के चुनावों में ओवैसी की पार्टी ने भी चुनावी मैदान में उतरने का फैसला लिया है. बिहार विधानसभा चुनाव में बेहतर प्रदर्शन करने वाली एआईएमआईएम ने उत्तर प्रदेश में साल 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव में 100 सीटों पर चुनाव लड़ने की रविवार को घोषणा की।

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि वे लोग ओम प्रकाश राजभर की अगुवाई वाली सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी एवं छोटी पार्टियों के गठबंधन भागीदारी संकल्प मोर्चा के साथ मिल कर उत्तर प्रदेश विधानसभा का चुनाव लड़ेंगे।

Comments are closed.