ओवैसी का पाकिस्तान पर तीखा प्रहार: ‘लखवी को जेल में पिता बनने की इजाजत, यही है पाकिस्तान का दोहरा चेहरा’
समग्र समाचार सेवा,
हैदराबाद/अल्जीरिया, 1 जून: 26/11 मुंबई हमलों के मास्टरमाइंड जकीउर रहमान लखवी को जेल में रहते हुए विशेष सुविधाएं दिए जाने को लेकर हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने पाकिस्तान को आड़े हाथों लिया है। उन्होंने आरोप लगाया कि लखवी जैसे आतंकवादी को जेल में रहते हुए पिता बनने की इजाजत देना इस्लाम और इंसानियत दोनों के खिलाफ है।
असदुद्दीन ओवैसी, जो वर्तमान में मोदी सरकार द्वारा गठित आतंकवाद विरोधी सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा हैं, ने शनिवार को अल्जीरिया में भारतीय प्रवासियों, मीडिया प्रतिनिधियों और थिंक टैंक से बातचीत के दौरान पाकिस्तान पर जमकर निशाना साधा।
लखवी को जेल में पिता बनने की अनुमति, क्या यही है आतंक के खिलाफ कार्रवाई?
ओवैसी ने कहा, “क्या ये मुमकिन है कि एक आतंकवादी को जेल में रहते हुए पिता बनने की इजाजत दी जाए? जकीउर रहमान लखवी को पाकिस्तान ने न सिर्फ विशेष सुविधाएं दीं, बल्कि जेल के भीतर से वह आतंकी गतिविधियों को संचालित करता रहा।”
उन्होंने आगे कहा कि पाकिस्तान में आतंकवादियों को खुली छूट है और यह स्पष्ट करता है कि पाकिस्तान खुद आतंकवाद को प्रायोजित करता है।
तकफीरवाद का केंद्र बना पाकिस्तान
ओवैसी ने पाकिस्तान को ‘तकफीरवाद’ (यानी दूसरों को काफिर ठहराने और उनके खिलाफ हिंसा को वैध मानने की विचारधारा) का केंद्र बताते हुए कहा कि, “पाकिस्तान के आतंकवादी संगठनों और अल-कायदा के बीच कोई वैचारिक अंतर नहीं है। ये सभी इस्लाम की गलत व्याख्या करके हत्या और नफरत को जायज़ ठहराते हैं, जबकि इस्लाम किसी की भी हत्या की इजाजत नहीं देता।”
उन्होंने चेतावनी दी कि अगर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ऐसे विचारों के खिलाफ एकजुट होकर कार्रवाई नहीं की गई, तो मानवता के लिए खतरा और बढ़ेगा।
भारत की सख्त नीति की तारीफ
ओवैसी ने आतंकवाद के खिलाफ भारत की नीति की सराहना करते हुए कहा कि सभी राजनीतिक दलों को इस मुद्दे पर एकजुट रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि भारत को अपनी सीमाओं के भीतर और बाहर आतंकवाद को समर्थन देने वालों के खिलाफ सख्ती से पेश आना होगा।
Comments are closed.