समग्र समाचार सेवा
पटना, 15 जुलाई: AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने एक बार फिर अपनी अलग राह पकड़ते हुए विपक्षी दलों के ‘इंडिया’ गठबंधन में शामिल होने से साफ इनकार कर दिया है। इसके साथ ही ओवैसी ने बिहार में चल रहे वोटर लिस्ट रिवीजन को लेकर चुनाव आयोग पर तीखा हमला बोला और इसे पिछले दरवाजे से NRC लागू करने की कोशिश बताया।
चुनाव आयोग पर ओवैसी का बड़ा हमला
मीडिया से बातचीत में ओवैसी ने कहा कि चुनाव आयोग को यह अधिकार किसने दिया कि वह यह तय करेगा कौन भारतीय नागरिक है और कौन नहीं। उन्होंने आरोप लगाया कि बिहार विधानसभा चुनाव से पहले वोटर लिस्ट के रिवीजन के नाम पर NRC जैसी प्रक्रिया चुपचाप चलाई जा रही है। ओवैसी ने कहा कि AIMIM ने सबसे पहले इस मुद्दे को उठाया था कि बिहार में वोटर लिस्ट के बहाने NRC लागू किया जा रहा है।
ओवैसी ने कहा कि उनकी पार्टी के सदस्य जल्द ही BLO से मिलकर यह जानने की कोशिश करेंगे कि नेपाल, म्यांमार और बांग्लादेश के लोग बिहार में किन इलाकों में रह रहे हैं। AIMIM इसके जरिए यह सच सामने लाना चाहती है कि क्या ये लोग वास्तव में भारतीय नागरिक हैं या विदेशी। पार्टी ने यह भी सवाल उठाया कि 2003 में हुए वोटर लिस्ट रिवीजन में कितने विदेशी नागरिक सामने आए थे।
‘इंडिया’ गठबंधन में क्यों नहीं शामिल होंगे ओवैसी?
AIMIM प्रमुख ने ‘इंडिया’ गठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि इस गठबंधन के नेता चाहते हैं कि AIMIM उनके पीछे “गुलाम” की तरह चले। ओवैसी ने कहा कि “एकतरफा प्यार नहीं चलता” और AIMIM किसी के दबाव में काम नहीं करेगी। उन्होंने साफ कर दिया कि पिछले अनुभवों के चलते उनकी पार्टी इस गठबंधन का हिस्सा नहीं बनेगी।
AIMIM के बिहार प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान ने तीसरा मोर्चा बनाने का सुझाव भी दिया है जिस पर पार्टी गंभीरता से विचार कर रही है। ओवैसी ने दोहराया कि AIMIM बिहार विधानसभा चुनाव अपनी शर्तों पर लड़ेगी और जहां पार्टी मजबूत है, वहीं से उम्मीदवार उतारेगी।
Comments are closed.