समग्र समाचार सेवा
कोलकत्ता, 10 मार्च।
पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव से पहले निर्वाचन आयोन ने राज्य के पुलिस महानिदेशक वीरेंद्र को उनके पद से हटा दिया गया है।
पुलिस महानिदेशक वीरेंद्र के स्थान पर निर्वाचन आयोग ने पी.नीरजनयन को राज्य का नया डीजीपी बनाया है। आयोग ने उनकी नियुक्ति तत्काल प्रभाव से करने को लेकर आदेश जारी किया है। यानी अब निष्पक्ष चुनाव कराने की जिम्मेदारी पी.नीरजनयन की होगी।
बता दें कि पी नीरजनयन पांडेय 1987 बैच के IPS Officer हैं। वे वर्तमान में डीजी प्रशासनिक के पद पर कार्यरत हैं। निरजनयन तब चर्चा में आए थे, जब केंद्र सरकार और ममता सरकार के बीच मतभेद हुआ था। उस समय पी निरजनयन और अन्य 2 अधिकारियों को केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाना था, लेकिन केंद्र सरकार और बंगाल सरकार के बीच मतभेद के कारण यह संभव न हो सका।
चुनाव आयोग ने अपने आदेश में पद से हटाए गए वीरेंद्र को चुनाव कार्यों से दूर रखने का आदेश दिया है। उन्हें प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप किसी भी तरीके से चुनाव संबंधित जिम्मेदारी नहीं दी जाएगी।
Comments are closed.