पाकिस्तान ने ईरान के खिलाफ अमेरिका को दिए एयरबेस? संसद में साहिबज़ादा रज़ा का बड़ा आरोप

समग्र समाचार सेवा
इस्लामाबाद, 22 जून: ईरान-इज़रायल युद्ध के बीच पाकिस्तान की सियासत में बवाल मच गया है। नेशनल असेंबली के सदस्य साहिबज़ादा हामिद रज़ा ने संसद में सनसनीखेज दावा करते हुए कहा है कि पाकिस्तान ने अपने एयरबेस और पोर्ट अमेरिका को ईरान के खिलाफ सैन्य कार्रवाई के लिए सौंप दिए हैं। उनका यह बयान पाकिस्तान की संसद में भारी हंगामे का कारण बना और सत्तारूढ़ सरकार को कठघरे में खड़ा कर दिया।

जनरल मुनीर और सरकार पर सीधा निशाना

रज़ा ने पाक सेना प्रमुख जनरल आसिम मुनीर और प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की सरकार को कठघरे में खड़ा करते हुए कहा, “आप अमेरिका और इज़राइल को ईरान के खिलाफ हमारे सैन्य अड्डे दे रहे हैं। यह देशद्रोह से कम नहीं है।” उन्होंने आरोप लगाया कि जो लोग विदेशों में अपनी संपत्तियां बना रहे हैं, वे देश पर संकट आने पर भाग जाएंगे जैसे पूर्व राष्ट्रपति मुशर्रफ ने किया था।

ईरान से दोस्ती और पीठ में छुरा?

इस घटनाक्रम ने पाकिस्तान की दोहरी कूटनीति पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। हाल ही में प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने तेहरान दौरे पर ईरान को “भाई” बताया था और हर हाल में साथ खड़े रहने का वादा किया था। लेकिन अब उसी सरकार पर अपने ही ‘भाई’ के खिलाफ अमेरिका और इज़राइल को सैन्य समर्थन देने का आरोप लगा है।

संसद में उबाल, मुस्लिम देशों से अपील

रज़ा ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मुस्लिम देशों से एकजुट होने की अपील की। उन्होंने कहा कि मुस्लिम राष्ट्रों को संयुक्त राष्ट्र के प्रस्तावों और अंतरराष्ट्रीय कानून के तहत इज़राइल के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के लिए प्रयास तेज करने चाहिए।

तुर्की की प्रतिक्रिया भी चर्चा में

वहीं, तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैय्यप एर्दोगन ने भी इस विवाद पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने इज़राइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की तुलना हिटलर से करते हुए कहा, “दोनों ने विनाश की राह चुनी और मानवता के खिलाफ अपराध किए।”

 

Comments are closed.