समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 12दिसंबर। संसद के शीतकालीन सत्र में पहुंचे कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने संसद में दिए गए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बयान पर निशाना साधा. राहुल ने कहा कि पंडित नेहरू ने भारत के लिए अपनी जान दे दी, वह सालों तक जेल में रहे. अमित शाह इतिहास से अनजान हैं. मैं उनसे इतिहास जानने की उम्मीद नहीं कर सकता, उन्हें इसे दोबारा लिखने की आदत है.
दरअसल, अमित शाह ने संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान देश के पूर्व प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू को लेकर बयान दिया था. उन्होंने जम्मू-कश्मीर मुद्दे पर स्वतंत्र भारत के पहले प्रधानमंत्री नेहरू पर अपना हमला जारी रखते हुए एक बार फिर कहा कि ‘नेहरूवादी भूलों’ के कारण था कि पाकिस्तान कश्मीर के एक हिस्से पर ‘अवैध रूप से’ कब्जा कर सका, जिसे पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) या आज़ाद कश्मीर के रूप में जाना जाता है.
राज्यसभा में अमित शाह का बयान
अमित शाह राज्यसभा में जम्मू-कश्मीर आरक्षण (संशोधन) विधेयक, 2023 और जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन (संशोधन) विधेयक, 2023 पर चर्चा के दौरान बोल रहे थे. उन्होंने कहा, ‘जहां तक नज़रिये का सवाल है, देश की एक भी इंच ज़मीन का सवाल है, हमारा नज़रिया तुंग रहेगा, हम दिल बड़ा नहीं कर सकते. किसी को भी अपना बड़ा दिल दिखाने के लिए हमारी ज़मीन का एक हिस्सा देने का अधिकार नहीं है.’
Comments are closed.