समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 25 सितंबर। परिणीति चोपड़ा और आप नेता राघव चड्ढा ने 24 सितंबर को उदयपुर के लीला पैलेस होटल में पंजाबी रीति-रिवाज से शादी रचाई. सोमवार को परिणीति ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शादी की तस्वीरें शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- इस दिन का कबसे इंतजार था. आखिरकार मिस्टर और मिसेज बनने का सौभाग्य मिला! अब हम एक दूजे के बिना नहीं रह पाएंगे.
इस शाही शादी में कई बड़ी हस्तियों ने शिरकत की.जिस विंटेज कार में राघव चड्ढा अपनी दुल्हनिया परिणीति चोपड़ा को घर ले गए उसकी तस्वीरें और वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुए. विदाई का वक्त हर लड़की की तरह परिणीति के लिए भी काफी इमोशनल कर देने वाला था. उनकी आंखों से आंसू छलक पड़े. वे राघव के कंधे पर सिर रखकर रोने लगीं. ऐसे में राघव ने परिणीति के आंसू पोछे और हर सुख-दुख में साथ खड़े रहने का वादा भी किया.
रस्म-ओ-रिवाज
रविवार की सुबह, शादी से ठीक पहले, भव्य महाराजा सुइट में परिणीति की ‘चूड़ा’ रस्म अदा की गई. ये चूड़ा परिणीति ने खास तरीके से डिजाइन कराया था. रिपोर्ट्स की माने तो वे लंबे वक्त तक इसे पहनने वाली हैं. इसके बाद ‘सेहराबंदी’, ‘बारात’ और ‘जयमाला’ हुई. फिर शाम को फेरे लिए गए. बारातियों को ताज लेक पैलेस से लीला पैलेस तक ले जाने के लिए नावों का इस्तेमाल किया गया था, जहां शादी का मेन मेन्यू रखा गया था.
शादी में शामिल हुए थे ये लोग
उदयपुर में हुई परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की शादी में परिवार और रिश्तेदारों के अलावा नेहा धूपिया, मनीष मल्होत्रा, सानिया मिर्जा और कुछ खास लोग शामिल हुए थे। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के सीएम भगवंत मान भी इस रॉयल वेडिंग का हिस्सा बने।
Comments are closed.