19 जुलाई से 13 अगस्त के बीच शुरू हो सकता संसद का मॉनसून सत्र, सभी सांसदों को दोनों वैक्सीन डोज लेने का निर्देश
समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 2जुलाई। संसद का मानसून सत्र 19 जुलाई से शुरू हो सकता है। जानकारी के मुताबिक संसदीय मामलों की कैबिनेट कमेटी (CCPA) को संसद सत्र को लेकर यही जानकारी भेजी गयी है, यानि पूरी संभावना है कि मानसून सत्र 19 जुलाई से 13 अगस्त के बीच चलेगा। बताया जा रहा है कि संसद के मानसून सत्र की तारीखों को तय करने के लिए समिति की बैठक बीते सप्ताह हुई थी, लेकिन अभी इस मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अंतिम मंजूरी नहीं मिली है।
जानकारी के मुताबिक सरकार की तरफ से सभी सांसदों को सत्र शुरू होने से पहले वैक्सीन की दोनों डोज लेने के लिए कहा गया है, हालांकि अधिकतर सांसद वैक्सीन की दोनों डोज ले चुके हैं लेकिन फिर भी सरकार कोरोना प्रोटोकॉल को लेकर कोई कोताही नहीं बरतना चाहती है और इसलिए सांसदों को समय रहते दोनों वैक्सीन डोज लेने के लिए कहा गया है। देश में कोरोना की तीसरी लहर की बातें भी हो रही हैं और ऐसे में सरकार नहीं चाहती है कि सत्र को फिर से टालने के लिए कोरोना फिर नया बहाना बने।
सूत्रों की मानें तो संसद के इस सत्र में 20 कार्यकारी दिवस होंगे और सरकार इसमें कई विधेयक पेश कर सकती है। विपक्ष इस दौरान कोविड -19 के ‘कुप्रबंधन’ और कृषि कानूनों को निरस्त करने की मांग को लेकर किसानों के आंदोलन का मसला उठा सकता है।
Comments are closed.