अरविंद केजरीवाल के निजी सचिव के घर ED की छापेमारी पर भड़की पार्टी ; कहा- बीजेपी की गुंडागर्दी से नहीं चलेगा देश

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 7फरवरी। दिल्ली में आम आदमी पार्टी के नेताओं के ठिकानों पर ED ने छापेमारी की गई. अरविंद केजरीवाल के निजी सचिव विभव कुमार के घर ED की टीम पहुंची, इसके बाद आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद एनडी गुप्ता के घर भी ईडी की टीम पहुंच गई. ईडी की छापेमारी के बाद आम आदमी पार्टी भड़क गई है. आम आदमी पार्टी ने बीजेपी पर जोरदार हमला किया है.

आम आदमी पार्टी की मुख्य प्रवक्ता प्रियंका कक्कर ने कहा कि ये देश संविधान से चलेगा, बीजेपी की गुंडागर्दी से नहीं. ये देश बीजेपी की बपौती नहीं है. आप ने कहा कि इस कार्रवाई से पहले आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी ने कहा था कि वह जल्दी ही ईडी को लेकर कुछ खुलासे करेंगी. और इस बयान के अगले ही दिन डरी हुई ईडी ने आप नेताओं के घर छापेमारी शुरू कर दी.

आप ने कहा कि ED ने कुछ नहीं बताया कि किस केस में वो आई है. ईडी सिर्फ़ इसलिए पहुंची ताकि न्यूज़ चैनल पर खबर चले और लोगों का आप नेताओं के खिलाफ नजरिया बदले. ये देश बीजेपी की गुंडई से नहीं चलेगा. ED बिना कारण किसी के भी घर में ज़बरदस्ती घुस जाएगी, ऐसा नहीं होगा.

Comments are closed.