सेना में भर्ती के लिए कल डेढ़ हजार अग्निवीरों की हैदराबाद के तोपखाना केन्‍द्र में पासिंग आउट परेड हुई

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली,18जून।सेना में भर्ती के लिए कल डेढ हजार अग्निवीरों की हैदराबाद के तोपखाना केन्‍द्र में पासिंग आउट परेड हुई। यह परेड कमांडेंट ब्रिगेडियर राजीव चौहान की उपस्थिति में हुई, जहां अग्निवीरों ने राष्‍ट्र प्रथम की भावना के साथ सेवा करने की शपथ ली। पासिंग आउट परेड के साथ ही अग्निवीरों के इस पहले बैच को सेना में शामिल कर लिया गया है। इन्‍हें तोपखाना रेजिमेंट में जल्‍दी ही तैनाती दी जाएगी।

इस अवसर पर कमांडेंट बिग्रेडियर राजीव चौहान ने कहा कि भारतीय सेना में अग्निवीरों की भर्ती एक नए अध्याय की शुरुआत है और ये अग्निवीर मातृभूमि की सेवा कर राष्‍ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।

एक अन्‍य आयोजन में, कल सिकन्‍दराबाद में 93 अग्निवीरों की सत्‍यापन परेड हुई। इस अवसर पर ब्रिगेडियर सुरेश जी. उपस्थि‍त थे। इन 93 अग्निवीरों को तीन महीने का बुनियादी सैन्‍य प्रशिक्षण और साढ़े तीन महीने का उन्‍नत प्रशिक्षण दिया गया है।

Comments are closed.