समग्र समाचार सेवा
पटना, 22 अप्रैल। आगामी 23 अप्रैल को आरा के जगदीशपुर गांव में बीजेपी के तरफ से वीर कुंवर सिंह की जयंती भव्य रूप से मनाई जाएगी। कार्यक्रम की तैयारी जोरों पर है। इस कार्यक्रम में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होंगे। इसे लेकर अमित शाह आज शाम पटना पहुंचेंगे। उनके स्वागत में राजधानी पटना को पोस्टरों से पाट दिया गया है। पटना के लगभग सभी चौक-चौराहों पर शाह की स्वागत में पोस्टर लगाए गए हैं।
बिहार सरकार के मंत्री ने दी जानकारी
बिहार सरकार के मंत्री नितिन ने पहले ही कहा था कि जब केंद्रीय गृह मंत्री पटना पहुंचेंगे तो उनकी स्वागत हमलोग भव्य रूप से करेंगे। पूरे पटना को पोस्टरों से सजा दिया जाएगा। जिसके बाद आज पटना के अलग अलग इलाके डाकबंगला चौराहा, इनकम टैक्स चौराहा, वीर चंद पटेल पथ, बेली रोड समेत पटना के तमाम जगहों पर पोस्टरों से पाट दिया गया।
हजारों कार्यकर्ता उनके स्वागत में मौजूद रहेंगे
22 अप्रैल की शाम जब अमित शाह पटना पहुंचेंगे तो भारतीय जनता पार्टी के हजारों कार्यकर्ता उनके स्वागत में मौजूद रहेंगे। जिसको लेकर भारतीय जनता पार्टी के तरफ से योजना बनाई गई की उस भीड़ को कैसे व्यवस्थित किया जाए। ज्ञात हो कि वीर कुंवर सिंह की जयंती में आरा के जगदीशपुर में मनाई जाएगी। इसमें 1 लाख लोगों की जुटने की संभावना है।
Comments are closed.