बाल-बाल बचीं पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती, अनंतनाग जिले में कार दुर्घटनाग्रस्त

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली,11 जनवरी। पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) अध्यक्ष एवं जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती गुरुवार को उस समय बाल-बाल बच गईं जब उनका वाहन राज्य के अनंतनाग जिले में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि महबूबा मुफ्ती अनंतनाग में अग्निपीड़ितों से मिलने जा रही थीं। इसी दौरान संगम बिजबेहरा के समीप उनका वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे में किसी के घायल होने की रिपोर्टें नहीं है। पीडीपी प्रमुख एवं उनके सुरक्षा अधिकारी सकुशल हैं।

महबूबा मुफ्ती की पुत्री इल्तिजा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म‘एक्स’ पर अपने पोस्ट में लिखा , “ खुदा की रहमत से वह और उनके सुरक्षा अधिकारी बिना किसी गंभीर चोट के सुरक्षित बच गए।”सड़क हादसे के बाद सुश्री मुफ्ती ने अनंतनाग में अग्निकांड पीड़ितों से मुलाकात की। गौरतलब है कि अनंतनाग में खानबल के बोट कॉलोनी इलाके में मंगलवार देर रात भीषण आग लगने से 10 से अधिक मकानें जलकर राख हो गयी।

Comments are closed.