*फ़ोन में नहीं, राहुल गांधी के दिमाग़ में पेगासस : अनुराग ठाकुर *
बार-बार झूठ बोलकर विदेशी मंचों का इस्तेमाल कर भारत को बदनाम करना राहुल गांधी की आदत
समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 3मार्च। केंद्रीय सूचना प्रसारण एवं खेल व युवा कार्यक्रम मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के पेगासस पर दिये गए बयान को भ्रामक और बेबुनियाद बताते हुए राहुल गांधी द्वारा विदेशी मंचों का इस्तेमाल झूठ बोलकर भारत को बदनाम करने की बात कही है।
अनुराग ठाकुर ने कहा “ राहुल गांधी को जब भी मौक़ा मिलता है वो विदेशी मंचों का इस्तेमाल झूठ बोलकर भारत को बदनाम करने के लिए करते हैं। पेगासस पर उनके विचार, उनके बयान भ्रामक और बेबुनियाद है। पेगसास राहुल गांधी के फ़ोन में नहीं उनके दिमाग़ में है। आरोप लगाना आसान है मगर सवाल ये है कि आख़िर राहुल जी की ऐसी क्या मजबूरी थी, उनके फ़ोन में ऐसा क्या था कि पेगसास इश्यू पर उन्होंने अपना फ़ोन जमा नहीं करवाया। वह नेता जो भ्रष्टाचार के मामले में जमानत पर है, ऐसा क्या था उनके मोबाइल में जो उनको अब तक छिपाना पड़ रहा है। उन्होंने और अन्य नेताओं ने अपना मोबाइल जमा क्यों नहीं करवाया।”
आगे बोलते हुए अनुराग ठाकुर ने कहा “बार-बार झूठ बोलना, विदेशी धरती का विदेशी दोस्तों, विदेशी एजेंसियों का इस्तेमाल करना यह राहुल जी की आदत बन गई है भारत को बदनाम करने की। यह नफरत राहुल गांधी की प्रधानमंत्री के प्रति तो हो सकती है, लेकिन देश को बदनाम करने की ये साजिश जो उनकी विदेशी धरती से, कभी विदेशी दोस्तों के जरिए होती है, यह प्रश्नचिह्न खड़ा करता है कि कांग्रेस का एजेंडा क्या है। पूर्वोत्तर चुनाव के नतीजे शायद राहुल गांधी को पहले से पता थे। लेकिन न वे लोगों के मैंडेट को स्वीकार कर पाए, शायद वह एक के बाद एक मिल रही हार को भी स्वीकार नहीं कर पा रहे। कल के नतीजे दिखाते हैं कि कैसे लोग बार-बार नरेंद्र मोदी जी की सरकार पर भरोसा दिखा रहे हैं। दुनिया भर में मोदी जी के प्रति सम्मान बढ़ा है दुनिया के बड़े नेता कह रहे हैं उनकी ना सही कम से कम इटली के प्राइम मिनिस्टर की तो सुन लेते की दुनिया भर में मोदी जी को प्यार मिलता है पूरी दुनिया ने उनको बड़े नेता के रूप में स्वीकार किया है.हमे गुलामी की मानसिकता को छोड़ना है शायद कॉंग्रेस नहीं दिमाग से गुलामी को निकाल पाए।”
अनुराग ठाकुर ने कहा” अर्थव्यव्स्था पर पूरी दुनिया ने माना कि भारत की अर्थव्यवस्था कोविड के बाद भी सबसे तेज़ी से बढ़ने वाली अर्थव्यव्स्था है।कोविड के समय भारत के लिए गए निर्णयों को भी दुनिया ने सराहा। रिकार्ड एफ़डीआई भारत में आ रही है। ज्यूडीशरी,इलेक्शन कमीशन और मीडिया कांग्रेस बदनाम करती है। कांग्रेस की धुलाई और सफाई गुजरात से नॉर्थ ईस्ट तक हो रही है मगर राहुल जी यहाँ ध्यान लगाने की बजाय विदेशी धरती से अपना एजेंडा-प्रोपगैंडा चलाने में व्यस्त हैं।”
Comments are closed.