समग्र समाचार सेवा
धर्मशाला, 15मई। निर्वासित तिब्बत सरकार के नये प्रधानमंत्री के रूप में पेंपा सेरिंग को चुना गया है। पेंपा सेरिंग ने अपने प्रतिद्वंदी केलसंग दोरजे पर 5417 वोट से जीत दर्ज की है। केंद्रीय तिब्बती प्रशासन (सीटीए) अध्यक्ष व (सिक्योंग) प्रधानमंत्री पद के लिए पेंपा सेरिंग व केलसंग दोरजे ऑकत्सगं के बीच मुकाबला था।
बता दें कि पेंपा सेरिंग निर्वासित तिब्बती संसद में बतौर स्पीकर भी रह चुके हैं और वे बौद्ध धर्मगुरु दलाईलामा के भी करीबी भी माने जाते है।
पेंपा सेरिंग को 343324 मत पड़े, जबकि केलसंग दोरजे को 28907 वोट मिले। मुख्य निर्वाचन ऑयुक्त बांगडू सेरिंग ने निर्वासित तिब्बती संसद के 45 सदस्यों और सिक्योंग (प्रधानमंत्री) का परिणाम हिमांचल के धर्मशाला स्थित निर्वासित तिब्बती सरकार के मुख्यालय में वीडियों कांफ्रेसिंग के माध्यम से परिणाम घोषित किए गये।
गौरतलब है कि 3 जनवरी को तिब्बतियों ने निर्वासित तिब्बत सरकार के पीएम पद समेत 45 सदस्यीय निर्वासित संसद के उम्मीदवारों के लिए पहले चरण का मतदान किया था। दूसरे और आखिरी चरण की वोटिंग 11 अप्रैल को हुई थी। जिसके नतीजे आज 14 मई को घोषित हुए ।
मतदान में भारत सहित ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रिया, बेलिज्यम, डेनमार्क, फ्रांस, जर्मनी, ऑयरलैंड, इटली, नीदरलैंड, नॉर्वे, पोलैंड, स्वीडन, स्पेन, स्विट्जरलैंड, यूके, जापान, नेपाल, अमेरिका, रूस व ताइवान में रहने वाले तिब्बतियों ने भाग लिया।
Comments are closed.