जनता ने योगी को दोबारा चुनने के लिए मतदान कियाः अनुराग

समग्र समाचार सेवा

वाराणसी, 11 फरवरी। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने वाराणसी के सिगरा में डोर टू डोर चुनावी कैंपेन किया। प्रचार के दौरान मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि यूपी में 10 फरवरी को पहले चरण का मतदान संपन्न हुआ। यूपी की जनता ने प्रदेश को गुंडाराज, माफियाराज से मुक्त करने के लिए योगी सरकार के काम को देखते हुए,  योगी जी को फिर सत्ता में लाने के लिए मतदान किया।

कैराना से काशी तक लहर और दुगुनी होगी

कैराना से काशी तक ये लहर और दुगुनी होगी और बीजेपी को समर्थन मिलेगा। सीटों की संख्या बढ़ेगी। यूपी में बीजेपी को जनसमर्थन मिल रहा है। उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार ने पिछले 5 साल में किसानों के 36 हजार करोड़ के कर्ज को माफ किया है। गन्ना किसानों का समय पर भुगतान किया है।

किसानोंयुवाओं और महिलाओं का भाजपा को समर्थन

अनुराग ने कहा कि यूपी के किसानों, युवाओं और महिलाओं ने कल दिल खोलकर बीजेपी को वोट दिया। मुजफ्फरपुर से मऊ तक दंगे होते थे, लेकिन बीते 5 साल में कोई दंगा नहीं हुआ। हमने अपने घोषणा पत्र में कहा है कि चाहे वृद्ध हो, विधवा हो या विक्लांग हो, सबको 1500 रूपए पेंशन मिलेगी। 2 करोड़ छात्रों को स्मार्टफोन और टैबलेट मिलेगें,छात्राओं को स्कूटी दी जाएगी।

हिजाब पर क्या बोले अनुराग ठाकुर

हिजाब पर बोलते हुए अनुराग ठाकुर ने कहा कि 2014 के बाद जितने भी चुनाव आए, हर बार विपक्षी दलों ने कुछ नया करने का प्रयास किया है और चुनाव के बाद वो खत्म हो जाता है। हर बार विदेशी ताकतें इसमें कूद पड़ती हैं। चाहे राफेल मामला हो या कोई भी मुद्दा हो, जनता ने उन्हें कभी स्वीकारा नहीं है। जिस ईमानदारी के साथ पीएम योगी और सीएम योगी ने देश और प्रदेश में सरकार चलाई है, जनता भली-भांति जानती है कि सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास इसी मूलमंत्र में पीएम मोदी और सीएम योगी विश्वास रखते हैं।

Comments are closed.