समग्र समाचार सेवा
रायपुर ,22 फरवरी। राज्यपाल अनुसुईया उइके से आज यहां राजभवन में राज्य के जनप्रतिनिधि, विश्वविद्यालयों के कुलपति एवं गणमान्य नागरिकों ने की मुलाकात। सभी लोगों ने राज्यपाल सह कुलाधिपति के रूप में छत्तीसगढ़ के हित में कार्य करने के लिए, राज्यपाल को धन्यवाद देते हुए उनका आभार व्यक्त किया। साथ ही सभी ने राज्यपाल उइके को मणिपुर राज्य का राज्यपाल बनने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
राज्यपाल से पूर्व केंद्रीय मंत्री अरविंद नेताम, पूर्व मंत्री महेश गागड़ा, इंडियन रेडक्रास सोसायटी के चेयरमेन अशोक अग्रवाल, अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय, बिलासपुर के कुलपति डॉ.ए.डी.एन. वाजपेयी, पं. रविशंकर विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. के.एल.वर्मा, महात्मागांधी उद्यानिकी विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ.आर.एस.कुरील, डॉ. पूर्णेन्दु सक्सेना, छत्तीसगढ़ सर्व आदिवासी समाज के प्रतिनिधि विनोद नागवंशी एवं सुभाष परते, अखिल जैन, मनोज गोयल, मिथिलेश मिश्रा एवं ममता साहू ने मुलाकात की।
राजभवन पहुंचने पर मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह ने पुष्पगुछ भेंटकर मणिपुर के नये राज्यपाल का किया अभिवादन
राज्यपाल अनुसुईया उइके का मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह ने राजभवन, इम्फाल पहुंचने पर पुष्पगुच्छ भेंटकर स्वागत और अभिवादन किया। तत्पश्चात राजभवन में राज्यपाल उइके को मणिपुर राइफल्स के जवानों द्वारा सलामी दी गई। इस अवसर पर मणिपुर विधानसभा के अध्यक्ष, मंत्रिमंडल के सदस्य, मुख्य सचिव तथा पुलिस महानिदेशक उपस्थित थे।
इससे पूर्व राज्यपाल सुश्री उइके का विमानतल पर मुख्य सचिव, पुलिस महानिदेशक सहित वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे।
राज्यपाल अनुसुईया उइके से धरमलाल कौशिक ने की मुलाकात
राज्यपाल अनुसुईया उइके से आज यहां राजभवन में पूर्व नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने मुलाकात की। कौशिक ने इस अवसर पर छत्तीसगढ़ के राज्यपाल के रूप में उइके के योगदान के लिए धन्यवाद दिया। साथ ही राज्यपाल उइके को मणिपुर राज्य का राज्यपाल बनने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।
इस अवसर पर हर्षिता पाण्डेय उपस्थित थी।
Comments are closed.