उत्तराखंड में कोविड कर्फ्यू के दौरान सभी सरकारी सस्ते गल्ले राशन की दुकान खोलने की अनुमति

समग्र समाचार सेवा
देहरादून, 13मई। उत्तराखंड में कोविड-19 कोरोना वायरस लगातार अपना कहर बरपा रहा है । सरकार द्वारा इस पर नियंत्रण पाने के लिए तमाम कोशिशें की जा रही हैं जिसके चलते 11 मई से लेकर आगामी 18 मई तक सख्त कोविड कर्फ्यू लगाया गया है और इसके चलते अब तक कर्फ्यू के दौरान खोली जा रही दुकानों को भी बंद रखने के सख्त निर्देश दिए गए हैं। लेकिन प्रदेश में काफी समस्याओं को देखते हुए राज्य सरकार ने राशन वितरण को सरल बनाने के लिए कर्फ्यू में कुछ बदलाव किए गए हैं जिसके तहत सभी सरकारी सस्ते गल्ले राशन की दुकान खोलने की अनुमति दी गयी है।

Comments are closed.