समग्र समाचार सेवा
इंदौर, 22नवंबर। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की अगुवाई वाली “भारत जोड़ो यात्रा” के मध्य प्रदेश पहुंचने की उल्टी गिनती शुरू होने के बीच पुलिस ने उनकी और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ की हत्या की धमकी देने वाले शख्स की पहचान कर ली है और उसकी तलाश जारी है। पुलिस के एक आला अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।
अधिकारी के मुताबिक, जूनी इंदौर क्षेत्र में मिठाई-नमकीन की एक दुकान को 17 नवंबर को डाक से मिले पत्र में वर्ष 1984 के सिख विरोधी दंगों का जिक्र किया गया था और भारत जोड़ो यात्रा के दौरान इंदौर के अलग-अलग स्थानों पर भीषण बम धमाकों के साथ राहुल व कमलनाथ को जान से मारने की धमकी दी गई थी।
पुलिस आयुक्त हरिनारायणचारी मिश्रा ने संवाददाताओं को बताया, ‘‘हमने उस व्यक्ति की पहचान कर ली है, जिसने यह पत्र भेजा था। हमें उसकी तस्वीरें भी मिल गई हैं। हम उसकी तलाश कर रहे हैं।’’
उन्होंने इस व्यक्ति की पहचान उजागर किए बगैर कहा कि ‘‘खानाबदोश की तरह रहने वाले’’ इस शख्स के बारे में जानकारी मिली है कि वह सूबे के अलग-अलग जिलों में अपने दुश्मनों को झूठे मामलों में फंसाने के लिए फर्जी नामों से उनकी शिकायतें करता है।
गौरतलब है कि “भारत जोड़ो यात्रा” 23 नवंबर को बुरहानपुर जिले से मध्य प्रदेश में प्रवेश करेगी और 28 नवंबर को इंदौर पहुंचेगी। पुलिस आयुक्त ने कहा, ‘‘हम आश्वस्त करते हैं कि इस यात्रा के दौरान शहर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे।’’
राहुल और इस यात्रा में शामिल लोगों का इंदौर के उस खालसा स्टेडियम में 28 नवंबर को रात्रि विश्राम का कार्यक्रम है, जो कुछ दिन पहले कमलनाथ से जुड़े एक विवाद का गवाह बन चुका है। हालांकि, कांग्रेस नेताओं ने संकेत दिए हैं कि रात्रि विश्राम स्थल बदला जा सकता है।
Comments are closed.