मतगणना से पहले याचिका: ईवीएम से वीवीपैट पर्चियों के मिलान की मांग पर सुनवाई कल

समग्र समाचार सेवा

नई दिल्ली, 8 मार्च। पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनावों के मतदान सम्पन्न हो चुके हैं। अब इसके नतीजे आने हैं, लेकिन इससे पहले ही सुप्रीम कोर्ट में मतगणना को लेकर एक याचिका दायर की गई है। इस याचिका में मतगणना की शुरुआत में ही वीवीपैट पर्चियों के मिलान की मांग की गई है। सुप्रीम कोर्ट इस मामले में बुधवार यानि कल सुनवाई करेगा। हालांकि, कोर्ट ने कहा है कि परसों मतगणना है। इसलिए यह देखना होगा कि इस मामले में अब कोई नया आदेश दिया जा सकता है कि नहीं?

हमने इस मामले में चुनाव आयोग को जानकारी दे दीः एससी

सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि, हमने इस मामले में चुनाव आयोग को जानकारी दे दी है। हालांकि, हम उसके जवाब का इंतजार कर रहे हैं। दरअसल, अभी तक ईवीएम वोटों की मतगणना के बाद वीवीपैट पर्चियों का मिलान किया जाता है।

10 मार्च को आने हैं पांच राज्यों के चुनावी नतीजे

पांचों राज्य उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा, मणिपुर और पंजाब में 10 मार्च को विधानसभा चुनाव के नतीजे आने हैं। इन सभी राज्यों में मतदान हो चुके हैं। उत्तर प्रदेश में जहां सात चरणों में तो मणिपुर में दो चरणों में मतदान हुआ था। वहीं पंजाब, गोवा और उत्तराखंड में एक ही चरण में मतदान सम्पन्न हुआ था।

Comments are closed.