समग्र समाचार सेवा
शिमला, 5नवंबर। हिमाचल प्रदेश में पेट्रोल 12 रुपये और डीजल 17 रुपये सस्ता हो गया है। मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने पेट्रोल, डीजल पर मूल्य आधारित कर (वैट) में कटौती की घोषणा की। इससे पूर्व केंद्र सरकार ने पेट्रोल व डीजल पर एक्साईज ड्यूटी में क्रमश: पांच और दस रुपये प्रति लिटर कटौती की घोषणा की थी। दोनों कटौतियां मिलाकर पेट्रोल के दाम में 12 रुपये और डीजल के दाम में 17 रुपये की कटौती की गई है।
हिमाचल प्रदेश उपचुनाव में महंगाई एक बड़ा मुद्दा बना था और विपक्षी कांग्रेस ने लोेकसभा की एक व विधानसभा की तीनों सीटों पर सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी को करारी शिकस्त दी थी।
Comments are closed.