पेट्रोल-डीजल के दामों में 12 दिनों के भीतर 7.20 रुपये की वृद्धि

समग्र समाचार सेवा

नई दिल्ली, 2 अप्रैल। देश में एक बार फिर से पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोत्तरी हुई है। दिल्ली में पेट्रोल और डीजल की कीमत में आज 80 पैसे की वृद्धि हुई है। जिसके चलते दिल्ली में पेट्रोल के दाम 102.61 रुपए प्रति लीटर और डीजल के दाम 93.87 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं। वहीं, मुंबई में पेट्रोल और डीजल की कीमत में 85 पैसे की वृद्धि हुई है। मुंबई में आज पेट्रोल के दाम 117.57 रुपए हो गए हैं। जबकि डीजल के दाम 101.79 रुपए पहुंच गए हैं।

चेन्नई में पेट्रोल और डीजल की कीमत प्रति लीटर 108.21 रुपए और 108.21 रुपए

साथ ही चेन्नई में पेट्रोल और डीजल की कीमत प्रति लीटर 108.21 रुपए और 108.21 रुपए पहुंच गए हैं। चेन्नई में आज 76 पैसे की वृद्धि हुई है। इसके अलावा कोलकाता में पेट्रोल की कीमत में 84 पैसे की वृद्धि हुई है और डीजल की कीमत में 80 पैसे की वृद्धि हुई है। कोलकाता में आज पेट्रोल के दाम 112.19 रुपए और डीजल की कीमत 97.02 रुपए है।

12 दिनों में 10वीं बार बढ़े दाम

दरअसल, पेट्रोल और डीजल की कीमतों में शनिवार को 80 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी के साथ ईंधन की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी जारी है। पिछले 12 दिनों में 10वीं बार 7.20 रुपये प्रति लीटर की वृद्धि हुई है। पिछले साल 4 नवंबर को पेट्रोल-डीजल की कीमतों पर अंकुश लगा था। लेकिन 22 मार्च के बाद से पेट्रोल-डीजल के दामों में लगातार इजाफा हुआ है। इसकी एक बड़ी वजह रूस-यूक्रेन युद्ध भी है। युद्ध के चलते कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ोतरी के बाद देश में पेट्रोल-डीजल के दामों में इजाफा देखने को मिला है।

केंद्र सरकार ने बीते साल दी थी राहत

बता दें कि कि पिछले साल 3 नवंबर को केंद्र ने देश भर में खुदरा कीमतों को कम करने के लिए पेट्रोल पर 5 रुपये प्रति लीटर और डीजल पर 10 रुपये प्रति लीटर उत्पाद शुल्क में कटौती की थी। इसके बाद कई राज्य सरकारों ने लोगों को राहत देने के लिए पेट्रोल और डीजल पर मूल्य वर्धित कर (वैट) कम किया था।

Comments are closed.