आज फिर बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, जाने नई कीमतों में कितना हुआ बदलाव

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 15अक्टूबर। एक बार फिर तेल कंपनियों द्वारा पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोत्तरी की गई है. डीजल के दाम 33 से 38 पैसे वहीं पेट्रोल के दाम 30 से 35 पैसे बढ़े हैं। बता दें कि कई शहरों में पेट्रोल की कीमत 100 रुपये से अधिक हो चुकी है. वहीं डीजल व पेट्रोल के दाम में अबतक राहत देखने को नहीं मिल रही है।

अगर राज्यों व शहरों के हिसाब से पेट्रोल के दामों की बात करें तो दिल्ली में पेट्रोल 105.14 और डीजल 93.87 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। मुंबई में पेट्रोल की कीमत 111.09 रुपये और डीजल 101.78 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। कोलकाता में पेट्रोल के दाम 105.78 रुपये प्रतिलीटर और डीजल 96.98 रुपये प्रतिलीटर बिक रहा है। वहीं चेन्नई में पेट्रोल 102.40 रुपये प्रतिलीटर और डीजल 98.26 रुपये प्रतिलीटर बिक रहा है।

बता दें कि मध्य प्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, ओडिशा, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में पेट्रोल कीमत 100 रुपये प्रतिलीटर से अधिक है। वहीं सबसे अधिक पेट्रोल की कीमत मुंबई में देखने को मिल रही है।

Comments are closed.