आज फिर बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, जानें नई कीमतों में कितना हुआ इज़ाफा

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 29अक्टूबर। पेट्रोल डीज़ल की कीमतों में लगातार तीसरे दिन वृद्धि हुई है। इसके साथ ही लोगों को फिर से महंगाई का झटका लगा है। पेट्रोल-डीज़ल की कीमतें बढ़ने से अन्य चीज़ों पर भी महंगाई बढ़ रही है। खाने-पीने की चीज़ें लगातार महँगी हो रही हैं। इसका असर सब्जियों पर भी खूब देखने को मिल रहा है। इस महीने पेट्रोल डीजल पर 20 से अधिक बार वृद्धि हो चुकी है।
एक दिन पहले दिल्ली में पेट्रोल 108. 29 प्रति लीटर था, और डीज़ल 97. 02 प्रति लीटर था वहीं, आज इसमें फिर से 35 पैसे की वृद्धि हुई है। आज दिल्ली में पेट्रोल 108.64 रुपए प्रति लीटर है। जबकि डीज़ल 97.37 रुपए प्रति लीटर हो गया है. पेट्रोल-डीजल पर 35-35 पैसे बढ़ाए गए हैं।

मुंबई में पेट्रोल 114. 47 रुपए प्रति लीटर हो गया है. जबकि यहां डीजल 105.49 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गया है. इसके साथ ही कोलकाता में पेट्रोल 109.02 रुपए प्रति लीटर और डीजल 100.49 रुपए प्रति लीटर हो गया है. चेन्नई में पेट्रोल 105.43 प्रति लीटर और डीजल 101.59 रुपए प्रति लीटर पर पहुँच गया है।

Comments are closed.