समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 3जुलाई। तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीज़ल के भाव में कोई बदलाव नहीं किया है. इसके पहले शुक्रवार को केवल पेट्रोल के भाव में भी इजाफा हुआ था. जुलाई महीने के दौरान अभी तक एक दिन भी डीज़ल की कीमतों में बदलाव नहीं हुआ है. शुक्रवार को देशभर के विभिन्न शहरों में पेट्रोल के भाव में 40 पैसे प्रति लीटर तक का इजाफा हुआ था. राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 35 पैसे प्रति लीटर तक महंगा हुआ था. इस सप्ताह बुधवार और गुरुवार को भी कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ था. है.पेट्रोल-डीज़ल की कीमतों में लगातार हो रही तेजी के बाद अब आम आदमी पर महंगाई की मार भी पड़ने लगी है.
राजधानी दिल्ली में भी पेट्रोल का भाव तेजी से 100 रुपये प्रति लीटर के करीब पहुंच रहा है. दिल्ली में पेट्रोल 99.16 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है. इस बीच अगर अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की बात करें तो पिछले दिन इसमें भी तेजी देखने को मिली. क्रूड ऑयल बेंचमार्क ब्रेंट का भाव 0.48 फीसदी बढ़कर 75.97 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया. जबकि, WTI क्रूड का भाव 0.31 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 75.19 डॉलर प्रति बैरल पर है.
3 जुलाई -2021 को पेट्रोल-डीजल के भाव
दिल्ली – पेट्रोल 99.16 रुपये और डीजल 89.18 रुपये प्रति लीटर
मुंबई – पेट्रोल 105.24 रुपये और डीजल 96.72 रुपये प्रति लीटर
चेन्नई – पेट्रोल 100.13 रुपये और डीजल 93.72 रुपये प्रति लीटर
कोलकाता – पेट्रोल 99.04 रुपये और डीजल 92.03 रुपये प्रति लीटर
जयपुर – पेट्रोल 105.91 रुपये और डीजल 98.29 रुपये प्रति लीटर
लखनऊ -पेट्रोल 96.31 रुपये और डीजल 89.59 रुपये प्रति लीटर
भोपाल – पेट्रोल 107.43 रुपये और डीजल 97.93 रुपये प्रति लीटर
पटना – पेट्रोल 101.21 रुपये और डीजल 94.52 रुपये प्रति लीटर
रांची- पेट्रोल 94.62 रुपये और डीजल 94.12 रुपये प्रति लीटर
रीवा में पेट्रोल 109.65 रुपये और डीजल 99.98 रुपये प्रति लीटर
बेंगलुरु- पेट्रोल 102.48 रुपये और डीजल 94.54 रुपये प्रति लीटर
हर दिन बदलती है कीमतें
बता दें कि पेट्रोल और डीजल की कीमतों में रोजाना बदलाव सुबह 6 बजे होता है. सुबह 6 बजे से ही नई दरें लागू हो जाती हैं. पेट्रोल डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है. विदेशी मुद्रा दरों के साथ अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड की कीमतें क्या हैं, इस आधार पर रोज पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है.
Comments are closed.