सीएम अशोक गहलोत के नए मंत्रिमंडल के गठन पर बोले पायलट, अब सारी कमी पूरी हो गई

समग्र समाचार सेवा
जयपुर, 21 नवंबर। राजस्थान में चल रही सियासी हलचल पर आज शाम चार बजे विराम लग जाएगा, जब सीएम अशोक गहलोत का नया मंत्रिमंडल तैयार होगा और इसे लेकर कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने भी खुशी जाहिर करते हुए कहा है कि अब जो कमी थी वो पूरी हो गई है। सचिन पायलट ने गहलोत कैबिनेट के शपथ ग्रहण समारोह से पहले प्रेसवार्ता की जिसमें उन्होंने कहा कि-इस बार की कैबिनेट में दलित वर्ग को विशेष महत्व दिया गया है और आदिवासियों का भी स्थान बढ़ाया गया है। ऐसा ही होना चाहिए।

पायलट ने पार्टी आलाकमान की तारीफ करते हुए कहा कि कांग्रेस के साथ जो तबका हमेशा रहा, इस बार उसको स्थान दिया गया है। इसके लिए पायलट ने सोनिया गांधी और राहुल गांधी को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि राज्य के कांग्रेस प्रभारी अजय माकन ने सभी से बात की
व्यापक चर्चा के बाद यह निर्णय हुआ है।

उन्होंने कहा कि राजस्थान में हम वर्ष 2018 में 21 से बढ़कर सत्ता में आए हैं और अब हमारी पार्टी का मुख्य मुकाबला भाजपा से है. उसको आगे हराने के लिए हम सभी अब एकजुट हैं। इस बार हमने महिलाओं की भागीदारी को भी कैबिनेट में बढाया है। सचिन पायलट ने कहा कि प्रियंका गांधी की बात को राजस्थान में आगे बढ़ाया गया है। इसके साथ ही मैंने जो मुद्दे उठाए थे. उनको पुनर्गठन में तरजीह दी गई है।

Comments are closed.