समग्र समाचार सेवा
जयपुर, 23 अप्रैल। राजस्थान में सचिन पायलट को मुख्यमंत्री बनाने को लेकर अक्सर सियासी चर्चा होती रहती है, लेकिन इसी बीच बीजेपी सांसद और प्रदेश उपाध्यक्ष सीपी जोशी ने जो दावा किया है, उसने एक बार फिर अशोक गहलोत बनाम सचिन पायलट की राजनीति को हवा दे दी है। दरअसल बीजेपी सांसद और प्रदेश उपाध्यक्ष सीपी जोशी ने कहना है साल 2023 के चुनाव से पहले राजस्थान में मुख्यमंत्री बदलने वाला है।
लास्ट के एक साल में मुख्यमंत्री बदलने वाला
उन्होंने कहा कि राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत खुद चिन्ता में हैं, क्योंकि लास्ट के एक साल में मुख्यमंत्री बदलने वाला है। जोशी ने यह बयान गहलोत के उस बयान पर दिया, जिसमें पिछले दिनों गहलोत ने कहा था कि राजस्थान में ओल्ड पेंशन योजना लागू करने के फैसले ने मोदी सरकार को चिन्ता में डाल दिया है।
सचिन पायलट की दिल्ली में बढ़ रही है सक्रियता
सीपी जोशी ने मीडिया से बात करते हुए आगे कहा कि क्योंकि गहलोत खुद चिन्ता में हैं,इसलिए इधर-उधर के बयान देते रहते हैं। जोशी ने कहा कि जिस तरह सचिन पायलट का दिल्ली आना-जाना और उनकी सक्रियता बनी हुई है। दिल्ली में चर्चा यह है कि वर्तमान में 20 सीटें भी कांग्रेस पार्टी की नहीं आ रही है। तो थोड़ी-बहुत सीटें बढ़ाने के लिए कुछ परिवर्तन की कोशिश चल रही है।
मार्च में एक-दूसरे के खिलाफ बयान दे चुके हैं गहलोत-पायलट
उल्लेखनीय है कि जहां बीजेपी सांसद सीपी जोशी ने सचिन पायलट और सीएम गहलोत को लेकर बयानबाजी की है। वहीं इससे पहले मार्च में राजस्थान कांग्रेस के दोनों नेता गहलोत और पायलट ने एक- दूसरे के खिलाफ बयानबाजी कर यह साफ कर दिया था कि दोनों के बीच तकरार पूरी तरह सुलझी नहीं है। दरअसल 9 मार्च को राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक सवाल के जवाब में कहा था कि उन्होंने यूपीए-2 में केंद्रीय मंत्री के लिए उन्होंने सचिन पायलट की पैरवी की थी।
Comments are closed.