भारत-ईयू मुक्त व्यापार समझौते पर तेजी लाने के लिए ब्रुसेल्स में उच्चस्तरीय बैठकें
वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री ने यूरोपीय आयोगर के ट्रेड और आर्थिक सुरक्षा आयुक्त से की मुलाकात, भारत-ईयू एफटीए पर हुई विस्तृत चर्चा
-
केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री श्री पीयूष गोयल 26 से 28 अक्टूबर 2025 तक ब्रसेल्स के दौरे पर रहे।
-
यूरोपीय ट्रेड एवं आर्थिक सुरक्षा आयुक्त श्री मारोश शेफचोविक से भारत-ईयू मुक्त व्यापार समझौते (FTA) पर चर्चा हुई।
-
दोनों पक्षों ने 2025 के अंत तक एफटीए को अंतिम रूप देने की प्रतिबद्धता दोहराई।
-
श्रम-प्रधान क्षेत्रों में भारत के हितों को प्राथमिकता देने पर जोर दिया गया।
-
स्टील, ऑटो, और CBAM जैसे विषयों पर आगे चर्चा जारी रखने पर सहमति बनी।
समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली,29 अक्टूबर: वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री श्री पीयूष गोयल ने यूरोपीय संघ (EU) के मुख्यालय ब्रुसेल्स में अपने तीन दिवसीय दौरे की शुरुआत जर्मनी के विदेश मंत्री जोहान वेडफुल और यूरोपीय आयोग के व्यापार एवं आर्थिक सुरक्षा आयुक्त श्री मरोस सेफकोविच से मुलाकात के साथ की। इस दौरान उन्होंने व्यापारिक, आर्थिक और रणनीतिक साझेदारी से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की।
श्री गोयल ने जर्मनी के विदेश मंत्री श्री वेडफुल से मुलाकात में भारत और जर्मनी के बीच दीर्घकालिक रणनीतिक सहयोग को और मजबूत करने पर जोर दिया। दोनों नेताओं ने आपसी हितों के क्षेत्रों में विकास, निवेश और व्यापारिक सहयोग बढ़ाने के प्रति अपनी साझा प्रतिबद्धता व्यक्त की।
सोशल मीडिया मंच एक्स (X) पर जानकारी साझा करते हुए श्री गोयल ने कहा,
> “मैंने ब्रुसेल्स की अपनी यात्रा की शुरुआत जर्मनी के संघीय विदेश मंत्री जोहान वेडफुल के साथ एक बैठक से की। हमारी चर्चा आपसी हितों और विकास के प्रमुख क्षेत्रों पर केंद्रित रही, जिसमें भारत-जर्मनी की मजबूत रणनीतिक साझेदारी और भारत-ईयू एफटीए को शीघ्र पूरा करने की साझा प्रतिबद्धता शामिल रही।”
इसके बाद, श्री गोयल ने यूरोपीय संघ के व्यापार एवं आर्थिक सुरक्षा आयुक्त श्री मरोस सेफकोविच के साथ हुई बैठक में भारत-ईयू मुक्त व्यापार समझौते (FTA) को गति देने पर विशेष रूप से चर्चा की। उन्होंने कहा,
> “मेरे मित्र मरोस सेफकोविच से मिलकर मुझे बहुत प्रसन्नता हुई। हमारी बातचीत एक त्वरित, संतुलित और परस्पर लाभकारी समझौते तक पहुंचने पर केंद्रित रही।”
दोनों पक्षों ने इस बात पर सहमति जताई कि 2025 के अंत तक एफटीए को अंतिम रूप देने के लिए तेज़ और रचनात्मक प्रयास किए जाएंगे। बैठक के दौरान भारत ने श्रम-प्रधान क्षेत्रों के लिए विशेष प्रावधानों, गैर-शुल्क बाधाओं (Non-Tariff Measures) और यूरोपीय संघ के नए विनियमों पर अपने दृष्टिकोण साझा किए। वहीं, यूरोपीय संघ ने भी पारदर्शी और संतुलित व्यापार ढांचे के निर्माण पर भारत के साथ सहयोग बढ़ाने की बात कही।
वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री श्री गोयल बर्लिन की दो दिवसीय यात्रा पूरी कर 26 अक्टूबर को ब्रुसेल्स पहुंचे थे, जहां उन्होंने यूरोपीय आयोग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ भारत-ईयू मुक्त व्यापार समझौते की प्रगति की समीक्षा की।
आगामी सप्ताह में यूरोपीय संघ की तकनीकी टीम भारत आएगी ताकि पिछले दौर की वार्ताओं में तय संभावित समाधानों को आगे बढ़ाया जा सके और समझौते को अंतिम स्वरूप देने की दिशा में ठोस प्रगति हो सके।
भारत और यूरोपीय संघ दोनों ने साझा नवाचार, संतुलित व्यापार और वैश्विक आर्थिक स्थिरता के लिए मिलकर काम करने के संकल्प को दोहराया है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.