श्री कैलाश आर्य जी के नेतृत्व में सेक्टर तीन रोहिणी दिल्ली के पार्क में किया गया पौधारोपण

समग्र समाचार सेवा

नई दिल्ली, 21जून। “पेड़ लगाओ ,आक्सीजन पाओ” संगीता तलवार समाजसेविका व बाहरी दिल्ली ज़िला कार्यकारिणी सदस्य भाजपा ने राम मोहन जी के सहयोग से व अपनी सारी टीम के साथ मिलकर पर्यावरण दिवस पर पेड़ लगाते समय हर रविवार को दस पेड़ लगाने का संकल्प लिया। आज तीसरे रविवार भी दस पेड़ ई॰-18-19 सेक्टर तीन रोहिणी दिल्ली के पार्क में ज़िला महा मंत्री श्री कैलाश आर्य जी के नेतृत्व में लगाए गए ।
इन पेड़ों को लगाने के अलावा सारी टीम इन पेड़ों की देखभाल बड़ी लगन से करती है। संगीता तलवार जी की टीम चाहती है कि हमारे इलाक़े में इतने पेड़ लगे कि पहाड़ों की वादियाँ भी सोचे कि ये दिल्ली ही है ना !खूब सारे पेड़ हो खूब सारी हरियाली हो जिससे मोसम सुहाना बना रहे ।ज़मीन में पानी का स्तर बढ़े लोगों की जल की समस्या ख़त्म हो ।

शुद्ध वातावरण हो ।ताजी स्वच्छ हवा मिले ।बच्चे पार्क में खेले इसके साथ उनका स्वास्थ्य भी अच्छा रहे ।
संगीता तलवार जी सभी साथियों का धन्यवाद करती है जिन्होंने इस पुण्य में अपनी भागीदारी दी ।सबसे पहले राम मोहन जी जिनकी वजह से ये सारे पेड़ मिल पाते है ।

मुख्य तोर से पार्षद प्रतिनिधि नीरज जैन जी ,माडल अध्यक्ष धर्मवीर शर्मा जी ,महामंत्री साधुराम जी ,अमर कालरा जी किसान मोर्चा ज़िला मंत्री ,सुनील त्यागी जी ओ॰बी॰सी॰ज़िला ,टोनी सिंह जी वार्ड 56 महामंत्री मंडल ,आर॰डबल्यू॰ए॰ से अटल गोस्वामी जी ,जसबीर सिंह जस्सी जी प्रधान ,सुरेंद्र सतीजा जी,मंडल से आशु बंसल जी ,सुरेंद्र मोहन जी,एस॰के॰ मित्तल जी ,जितेंद्र सेनी जी ,रमन शर्मा जी ,राजवीर सिंह जी ,सुरेश कुमार जी ,डी॰आर॰ चावला जी,महेश बत्रा जी ,सी॰के॰ सेनी जी,पूरन चंद जी ,अजय कुमार जी ,विकास शर्मा जी मंडल से , बलवान चोटाला जी पूर्व सरपंच , महिला साथी सुनीता तिवारी जी, सुनीता रंगा जी ,हेमा जी ,गीता जी ,रंजना जी ,रश्मि शाह जी व अन्य साथी सभी ने इस पुण्य कार्य में अपनी भागीदारी दी ।

 संगीता तलवार (आर॰डबल्यू॰ए॰ प्रधान जी 27 ,प्रधान बीनस्टार वेलफ़ेअर संस्था,) ने सभी का धन्यवाद देते हुए कहा कि मै  सभी का दिल की गहराइयों से धन्यवाद करती हूँ । इन सभी साथियों के सहयोग से आज का कार्यक्रम सफल हो पाया है ।
विशेष धन्यवाद सांवरमल जी का जो हमेशा हमारा काफ़ी सहयोग करते है ।

Comments are closed.