प्रधानमंत्री ने पूर्वोत्तर में रेल संपर्क और बुनियादी ढांचे को मजबूत बनाने की सराहना की

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 15 अक्टूबर। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू के द्वारा शुक्रवार को गुवाहाटी से मेंदीपाथर-गुवाहाटी-शोखुवी स्पेशल ट्रेन को झंडी दिखाकर रवाना किये जाने पर प्रसन्नता व्यक्त की है।

भारतीय रेलवे के एक ट्वीट का उत्तर देते हुए, प्रधानमंत्री ने अपने ट्वीट में कहा:
“पिछले 8 वर्षों में पूर्वोत्तर में कनेक्टिविटी को और अधिक मजबूत बनाने के लिए निरंतर प्रयास किए गए हैं। इससे विशेष रूप से इस क्षेत्र के युवाओं को सहायता मिलेगी।”

https://twitter.com/narendramodi?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1580952354492665856%7Ctwgr%5E2a9cb61e28d4504e4068ad166ab625b76202de3f%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fpib.gov.in%2FPressReleasePage.aspx%3FPRID%3D1867981

Comments are closed.