प्रधानमंत्री ने राष्ट्रीय डाक टिकट संग्रह प्रदर्शनी ‘अमृतपेक्स- 2023’ में विद्यालय के छात्रों की सक्रिय भागीदारी की सराहना की
समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 15 फरवरी।आजादी का अमृत महोत्सव के तहत आयोजित राष्ट्रीय डाक टिकट- संग्रह प्रदर्शनी ‘अमृत पेक्स-2023’ में विद्यालय के छात्रों की सक्रिय भागीदारी को लेकर प्रधानमंत्री ने इसे डाक टिकट संग्रह और पत्र लेखन में रुचि बढ़ाने का अच्छा तरीका बताया।
भारतीय डाक (इंडिया पोस्ट) के ट्वीट के उत्तर में प्रधानमंत्री ने कहा,
“यह डाक टिकट संग्रह और पत्र लेखन में रुचि बढ़ाने का अच्छा तरीका है। मुझे उम्मीद है कि और अधिक युवा इन गतिविधियों को अपनाएंगे.”
Good way to further interest in philately and letter writing. I hope more youngsters take up these activities. https://t.co/GV8B6HN228
— Narendra Modi (@narendramodi) February 15, 2023
Comments are closed.