समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 13अप्रैल। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने युगांडा के साथ मैत्रीपूर्ण संबंधों के प्रगाढ़ होने की सराहना की है।
युगांडा में इंडिया एक्ज़िम बैंक द्वारा वित्तपोषित सौर ऊर्जा संचालित पाइप से पेयजल आपूर्ति प्रणालियों के बारे में केंद्रीय विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर के एक ट्वीट को साझा करते हुए प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया;
“युगांडा के साथ मित्रता को प्रगाढ़ करने के अलावा, यह परियोजना सतत विकास को आगे बढ़ाएगी।”
In addition to boosting friendship with Uganda, this project will further sustainable development. https://t.co/ixDTnPOmqD
— Narendra Modi (@narendramodi) April 12, 2023
Comments are closed.