प्रधानमंत्री ने वंदे भारत ट्रेन सेवा के प्रति गर्व और उससे यात्रा करने के लिये उत्साहित यात्री की सराहना की
समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 16 फरवरी।प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने वंदे भारत ट्रेन सेवा के प्रति गर्व और उससे यात्रा करने के लिये उत्साहित एक यात्री की सराहना की है।
यात्री के ट्वीट के प्रत्युत्तर में प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया :
“हां, निश्चित रूप से लंबा रास्ता और आगे और भी लंबा रास्ता तय करना है। मैं यात्रा के लिये आपके उत्साह और वंदे भारत के प्रति आपके गर्व की सराहना करता हूं।”
Yes, a long way indeed. And, a long way ahead as well. I admire your passion for travel and pride towards Vande Bharat. https://t.co/SegFpdTfzJ
— Narendra Modi (@narendramodi) February 16, 2023
Comments are closed.