प्रधानमंत्री 22वें भारत-रूस वार्षिक शिखर सम्मेलन में भाग लेने मास्को पहुंचे

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 09जुलाई। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आधिकारिक यात्रा पर मास्को पहुंचे। वनुकोवो-II हवाई अड्डे पर प्रधानमंत्री के आगमन पर रूसी संघ के प्रथम उप प्रधानमंत्री महामहिम डेनिस मंटुरोव ने उनकी अगवानी की तथा उनका औपचारिक स्वागत किया।

अपनी यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री राष्ट्रपति महामहिम व्लादिमीर पुतिन के साथ 22वें भारत-रूस वार्षिक शिखर सम्मेलन की सह-अध्यक्षता करेंगे। वे मास्को में भारतीय समुदाय के सदस्यों से बातचीत भी करेंगे।

Comments are closed.