समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली , 11 अप्रैल। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने श्री गुरु तेग बहादुर जी को उनके प्रकाश पर्व पर श्रद्धांजलि अर्पित की है।
प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया:
“मैं श्री गुरु तेग बहादुर जी को उनके प्रकाश पर्व पर नमन करता हूं। उनका अदम्य साहस और सत्य के साथ-साथ न्याय के मूल्यों के प्रति उनकी कटिबद्धता बहुत प्रेरक है। उनके 400वें प्रकाश पर्व पर लाल किले में आयोजित कार्यक्रम के पिछले साल के अपने भाषण को साझा कर रहा हूं।”
I bow to Sri Guru Tegh Bahadur Ji on his Parkash Purab. His unparalleled courage and commitment to values of truth as well as justice are very motivating. Sharing my speech from last year at the programme to mark his 400th Parkash Purab at the Red Fort. https://t.co/IqBSDud5f2
— Narendra Modi (@narendramodi) April 11, 2023
Comments are closed.