प्रधानमंत्री ने महाकवि भरतियार, सुब्रमण्यम भारती को उनकी जयंती पर नमन किया

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 11दिंसबर।प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने महाकवि भरतियार, सुब्रमण्यम भारती को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की है।

प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया;
“मैं महान सुब्रमण्यम भारती को उनकी जयंती पर नमन करता हूं। ‘महाकवि भरतियार’ उल्लेखनीय साहस और उत्कृष्ट बुद्धिमत्ता के प्रतीक थे। उनके पास भारत के विकास और प्रत्येक भारतीय के सशक्तिकरण के लिए एक भव्य दृष्टि थी। हम विभिन्न क्षेत्रों में उनके विचारों को साकार करने के लिए काम कर रहे हैं।

https://twitter.com/narendramodi?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1601790433029672960%7Ctwgr%5Ebb47935a321759318108e6c01dab6444a2d093bb%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fpib.gov.in%2FPressReleasePage.aspx%3FPRID%3D1882446

Comments are closed.