प्रधानमंत्री ने नेहरू स्मारक संग्रहालय एवं पुस्तकालय सोसायटी की वार्षिक आम बैठक की अध्यक्षता की

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली , 3 जनवरी।प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने नेहरू स्मारक संग्रहालय एवं पुस्तकालय (एनएमएमएल) की वार्षिक आम बैठक की अध्यक्षता की। बैठक के दौरान प्रधानमंत्री ने शोध और युवाओं में बौद्धिकता को प्रोत्साहित करने तथा इतिहास को अधिक रुचिकर बनाने पर जोर दिया। प्रधानमंत्री ने युवाओं के बीच प्रधानमंत्री-संग्रहालय को और अधिक लोकप्रिय बनाने के उपायों पर भी चर्चा की।

प्रधानमंत्री ने ट्वीट कियाः
“एनएमएमएल सोसायटी की वार्षिक आम बैठक की अध्यक्षता की। शोध और युवाओं में बौद्धिकता को प्रोत्साहित करने तथा इतिहास को अधिक रुचिकर बनाने पर जोर दिया। युवाओं के बीच प्रधानमंत्री-संग्रहालय को और अधिक लोकप्रिय बनाने के उपायों पर भी चर्चा की।”

https://twitter.com/narendramodi?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1609930927148306432%7Ctwgr%5Ebabb9eb304a0fa6245bb09e59b67fb551d5a2c33%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fpib.gov.in%2FPressReleasePage.aspx%3FPRID%3D1888191

 

 

Comments are closed.