समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 12अगस्त। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जाने-माने परमाणु भौतिक विज्ञानी विकास सिन्हा के निधन पर गहरा दुःख व्यक्त किया है।
प्रधानमंत्री ने एक ट्वीट संदेश में कहा;
श्री विकास सिन्हा जी को विज्ञान के प्रति विशेषकर परमाणु भौतिकी और उच्च ऊर्जा भौतिकी के क्षेत्र में उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए याद रखा जाएगा। एक जीवंत रिसर्च इकोसिस्टम को आगे बढ़ाने के लिए उनका उत्साह स्मरणीय है। उनके निधन से दुःख हुआ है। उनके परिवार एवं शुभचिंतकों के प्रति संवेदनाएं। ॐ शांति।
Shri Bikash Sinha Ji will be remembered for his monumental contribution towards science, especially in the field of nuclear physics and high energy physics. His passion towards furthering a vibrant research ecosystem was noteworthy. Pained by his demise. Condolences to his family…
— Narendra Modi (@narendramodi) August 11, 2023
Comments are closed.