समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली ,25 जुलाई। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पश्चिम बंगाल विधानसभा के सदस्य बिष्णु पद रे के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है।
प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया है;
“पश्चिम बंगाल विधानसभा के सदस्य श्री बिष्णु पद रे जी के असामयिक निधन के बारे में जानकर दुख पहुंचा। वह परिश्रमी विधायक थे जिन्होंने जनता की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए कई प्रयास किये। उन्होंने @BJP4Bengal को मजबूत बनाने के लिए भी कड़ी मेहनत की। उनके परिजनों और समर्थकों के प्रति संवेदना। ओम शांति।”
Pained by the untimely demise of West Bengal Assembly MLA Shri Bishnu Pada Ray Ji. He was a hardworking legislator who made many efforts to fulfil people's aspirations. He also worked hard to strengthen @BJP4Bengal. Condolences to his family and supporters. Om Shanti.
— Narendra Modi (@narendramodi) July 25, 2023
Comments are closed.