प्रधानमंत्री ने महाराष्ट्र विधानसभा के विधायक श्री लक्ष्मण जगताप के निधन पर शोक व्यक्त किया

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 4जनवरी।प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने महाराष्ट्र विधानसभा के विधायक श्री लक्ष्मण जगताप के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है।

प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया;
“महाराष्ट्र विधानसभा के विधायक श्री लक्ष्मण जगताप जी के निधन से दुख हुआ। उन्होंने लोक कल्याण और पुणे तथा आसपास के क्षेत्रों के विकास के लिए महान योगदान दिया। उनके परिवार और समर्थकों के प्रति संवेदनाएं। ओम शांति।”

https://twitter.com/narendramodi?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1610200848176680961%7Ctwgr%5E463090d51201a1c89dd799425bb168d0de6ca183%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fpib.gov.in%2FPressReleasePage.aspx%3FPRID%3D1888320

Comments are closed.