समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 26 मार्च। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने छत्तीसगढ़ के जगदलपुर स्थित सीआरपीएफ कैंप में आयोजित प्रभावशाली एवं ऊर्जावान 84वें सीआरपीएफ दिवस परेड के लिए सीआरपीएफ को बधाई दी है।
यह पहली बार है जब सीआरपीएफ दिवस परेड छत्तीसगढ़ के बस्तर में आयोजित की जा रही है।
सीआरपीएफ के ट्वीट का जवाब देते हुए, प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया;
“@crpfindia द्वारा अद्भुत भावाभिव्यक्ति। इस विशिष्ट बल को बधाई।”
Wonderful gesture by @crpfindia. Compliments to this distinguished force. https://t.co/mRoYOBiMqC
— Narendra Modi (@narendramodi) March 26, 2023
Comments are closed.