प्रधानमंत्री ने ब्राजील में राष्ट्रपति का चुनाव जीतने पर लुइज इनासियो लूला डी सिल्वा को बधाई दी

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 31अक्टूबऱ।प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने ब्राजील में राष्ट्रपति का चुनाव जीतने पर लुइज इनासियो लूला डी सिल्वा को बधाई दी है।

प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्वीट किया;

“ब्राजील में राष्ट्रपति का चुनाव जीतने पर @LulaOfficial को बधाई। मैं हमारे द्विपक्षीय संबंधों के साथ – साथ वैश्विक मुद्दों पर हमारे आपसी सहयोग को और अधिक गहरा एवं व्यापक बनाने हेतु साथ मिलकर काम करने के लिए उत्सुक हूं: पीएम”

https://twitter.com/PMOIndia?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1586971606693588993%7Ctwgr%5E4d3a1de69010b6fb3f7dec74ad86c8ebfb04d4a3%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fpib.gov.in%2FPressReleasePage.aspx%3FPRID%3D1872241

 

Comments are closed.