प्रधानमंत्री ने 2023 अंडर-20 विश्व चैंपियनशिप में महिला कुश्ती टीम का खिताब जीतने पर भारतीय टीम को दीं शुभकामनाएं

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 20अगस्त। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 2023 अंडर-20 विश्व चैंपियनशिप में महिला कुश्ती टीम का खिताब जीतने पर भारतीय टीम को शुभकामनाएं दीं। प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स पर पोस्ट किया:

“भारतीय महिला पहलवानों की एक शानदार और बड़ी जीत! हमारी टीम ने 2023 अंडर-20 विश्व चैंपियनशिप में महिला कुश्ती टीम का खिताब जीता है, उन्होंने 7 पदक जीत कर एक अद्वितीय प्रदर्शन दिया है, जिनमें 3 स्वर्ण पदक भी शामिल हैं। यादगार प्रदर्शनों में से एक अंतिम पंघाल का अपना खिताब कायम रखना रहा है, जो इस खिताब को दो बार जीतने वाली पहली खिलाड़ी बन चुकी है! यह शानदार जीत हमारे उभरते हुए पहलवानों की अटूट प्रतिबद्धता, दृढ़ संकल्प एवं असाधारण प्रतिभा दर्शाती है।”

Comments are closed.