समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 18दिसंबर। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने नेत्रहीनों के लिए टी-20 विश्व कप जीतने पर भारतीय टीम को बधाई दी है।
डिफरेंटली एबल्ड क्रिकेट काउंसिल ऑफ इंडिया के एक ट्वीट को साझा करते हुए प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया;
“भारत को अपने एथलीटों पर गर्व है। खुशी है कि हमने नेत्रहीनों के लिए टी-20 वर्ल्ड कप जीत लिया है। हमारी टीम को बधाई और भविष्य के उनके प्रयासों के लिए शुभकामनाएं।”
https://twitter.com/narendramodi?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1604116072461791232%7Ctwgr%5E966e39d5cd7b191240e4131920b883f8163c9d77%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fpib.gov.in%2FPressReleasePage.aspx%3FPRID%3D1884487
Comments are closed.