प्रधानमंत्री ने प्रमुख क्षेत्रों में विकास कार्यों के लिए नगालैंड के लोगों को बधाई दी

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 7जनवरी।प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने कनेक्टिविटी, शिक्षा, पर्यटन और ऊर्जा जैसे प्रमुख क्षेत्रों में विकास कार्यों के लिए नगालैंड के लोगों को बधाई दी है।

नगालैंड के मुख्यमंत्री नेफ्यू रियो के एक ट्वीट पर अपनी राय में प्रधानमंत्री ने कहा;
‘नगालैंड के मेरे भाइयों और बहनों को कनेक्टिविटी, शिक्षा, पर्यटन और ऊर्जा जैसे प्रमुख क्षेत्रों में विकास कार्यों के लिए बधाई। एनडीए सरकार नगालैंड के ऊर्जावान लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है।’

https://twitter.com/narendramodi?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1611631376436170752%7Ctwgr%5Ef95c5a080e85817d98ced961d8b5a5f2178819e2%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fpib.gov.in%2FPressReleasePage.aspx%3FPRID%3D1889452

Comments are closed.