प्रधानमंत्री ने ग्रामीण पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए उनके सम्मान में बनायी गयी विशेष धुन के लिए कोंगथोंग के लोगों का आभार व्यक्त किया
समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 28नवंबर। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने उनके सम्मान में और गांव को प्रमुख पर्यटन स्थल के रूप में बढ़ावा देने के लिए भारत सरकार के प्रयासों की सराहना में कोंगथोंग के लोगों द्वारा बनायी गई एक विशेष धुन के लिए आभार व्यक्त किया है।
मेघालय के मुख्यमंत्री के एक ट्वीट के जवाब में प्रधानमंत्री ने कहा;
“इस विनम्र भाव-प्रदर्शन के लिए कोंगथोंग के लोगों का आभारी हूं। भारत सरकार मेघालय की पर्यटन क्षमता को बढ़ावा देने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। और हां, राज्य के हाल ही में आयोजित चेरी ब्लॉसम महोत्सव की शानदार तस्वीरें भी देखी हैं। सुंदर हैं।”
Hon’ble PM @narendramodi Ji, please accept this special tune composed by the villagers of Kongthong in your honour & in appreciation of GoI’s efforts in promoting the village as a prime tourism destination
@PMOIndia @kishanreddybjp pic.twitter.com/GAFRrXCfjD— Conrad Sangma (@SangmaConrad) November 26, 2021
Comments are closed.