प्रधानमंत्री ने बेंगलुरु मेट्रो की पर्पल लाइन के दो प्रमुख खंडों पर सेवाओं की शुरूआत पर प्रसन्नता की व्यक्त
समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 10अक्टूबर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बेंगलुरु मेट्रो की पर्पल लाइन के दो प्रमुख खंडों पर सेवाओं की शुरूआत पर प्रसन्नता व्यक्त की है।
केन्द्रीय मंत्री हरदीप पुरी के एक ट्वीट के जवाब में, प्रधानमंत्री ने एक्स पर पोस्ट किया:
“बेंगलुरु मेट्रो की पर्पल लाइन के दो प्रमुख खंडों पर सेवाओं की शुरुआत से बेहद खुशी हुई। यह बेंगलुरु के निवासियों के ‘जीवनयापन में आसानी’ को बढ़ाने की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम है।”
Absolutely delighted by the commencement of services on two key stretches of the Purple Line of the Bengaluru Metro. This marks another significant step in enhancing ‘Ease of Living’ for the residents of Bengaluru. https://t.co/CMpe0FnjiE
— Narendra Modi (@narendramodi) October 9, 2023
Comments are closed.