प्रधानमंत्री ने नुमालीगढ़ तेल शोधक विस्तार परियोजना के तहत पहले विशाल आकार वाले और अधिक भार वाले माल-प्रबंधन पर हर्ष व्यक्त किया
समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 14अप्रैल।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नुमालीगढ़ तेल शोधक विस्तार परियोजना के तहत पहले विशाल आकार वाले और अधिक भार वाले माल-प्रबंधन पर हर्ष व्यक्त किया। उल्लेखनीय है कि उक्त माल भारत-बांग्लादेश प्रोटोकॉल मार्ग से होता हुआ पाण्डु मल्टीमोडल बंदरगाह पहुंच गया है।
पत्तन, पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्रालय के एक ट्वीट का जवाब देते हुये प्रधानमंत्री ने ट्वीट कियाः
“सराहनीय कार्य।”
Commendable feat. https://t.co/Gli5WgE10H
— Narendra Modi (@narendramodi) April 14, 2023
Comments are closed.